राजद सुप्रीमो लालू यादव की सजा के बाद तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि ऊपरी अदालत से हमें न्याय मिलेगा.

आरजेडी चीफ लालू यादव की सजा पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि ऊपरी अदालत से हमें न्याय मिलेगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विभाग अब बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है.प्रतिक्रियातेजस्वी ने कहा कि कोर्ट का फैसला है तो हम लोग पालन करते ही हैं. अगर कोई पालन नहीं करता है तो कंटेंप्ट आफ कोर्ट हो जाता है. सबको कोर्ट के फैसले का पालन करना ही चाहिए. दूसरी बात, ये कोई अंतिम जजमेंट नहीं है. लालू जी जरूर बरी होंगे. कई बार आपलोगों ने देखा है कि हाईकोर्ट में जो फैसला होता है, वह सुप्रीम कोर्ट में पलट जाता है.आरजेडी नेता ने कहा कि देश की जनता यही ना देख रही है कि आजादी जब से मिली है तब से अबतक लगता है कि एक ही घोटाला हुआ है. कोई अन्य घोटाला किसी को दिखा ही नहीं है और एक ही नेता है, जिनको सजा हुई है. जब घोटाला एक है, साजिश एक बार ही हुई है, तब बार-बार सजा देने का क्या मतलब है. देश की जनता जान रही है कि गरीबों के मसीहा को सजा किस कारण से मिल रही है. जेल तो गरीब और गरीब के नेता ही ना गए हैं.