बिहार के कई जिलों में अंचलाधिकारियों का तबादला, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अधिसूचना
बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के बीच प्रशासनिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई जिलों के अंचलाधिकारी के साथ- साथ बंदोबस्त पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.

बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के बीच प्रशासनिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई जिलों के अंचलाधिकारी के साथ- साथ बंदोबस्त पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 37 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें पटना जिले के छह अंचलाधिकारी शामिल हैं. वहीं समस्तीपुर से भी 6 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जबकि पूर्वी चंपारण के तीन अधिकारियों को दूसरे जगह भेजा गया है. इसके अलावे भोजपुर, बक्सर, नालंदा, वैशाली समेत कई अन्य जिलों के भी अधिकारियों का तबादला किया गया है.