अब जेल से नो रंगदारी, इंस्टॉल होंगे जैमर

जेल के बाहर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता

रांची : अब झारखंड के जेलों से रंगदारी के जुड़े कोई कॉल नहीं आएगा। जल्द ही झारखंड के जेल 4जी जैमर से लैस होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा सर्टिफाइड बीईएलएल और ईसीआईएल के जैमर की टेस्टिंग हुई है। जहां बेल की तरफ से रेट का कोटेशन भी दिया जा चुका है तो वहीं ईसीआईएल के कोटेशन का इंतजार जेल प्रशासन को है, जिसके आने के साथ ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। शुरुआती चरण में इसे रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में इंस्टॉल किया जाएगा। जिसके बाद दो महीने के सफल संचालन के बाद ही झारखंड के जेल में होगा। आईजी मनोज कुमार ने बताया कि रामगढ़ जेल में दोनों कंपनियों के जैमर का डेमो पिछले दिनों हुआ था, जिसमे दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने बताया कि इन जैमरो से सिर्फ जेल की चारदीवारी के अंदर का ही नेटवर्क जाम करना होता है। जेल के बाहर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसे भी डेमो के दौरान भली भांति चेक किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि रामगढ़ में कुल 24 जैमर लगाकर डेमो किया गया था। दोनों कंपनियों में से जिसकी भी कीमत कम होगी, उसकी ही खरीद की प्रक्रिया की जाएगी।

Show More

Related Articles