भाषा विवाद बंद का धुर्वा में असर: बंद समर्थक उतरे सड़क पर

रांची : भाषा विवाद को लेकर रविवार को झारखंड बंद बुलाया है। भोजपरी, मगही, अंगिका एवं मैथिल भाषाई समर्थकों (कैलाश यादव) ने बंद बुलाया है। इसका असर पूरे धुर्वा में देखी जा रही है। धुर्वा के क्षेत्र में दुकानें-बजार बंद है, मगर शहर के अन्य क्षेत्रों में इस बंद का असर बेअसर देखा जा रहा है। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण सड़क पर आम दिनों की तुलना में भीड़ कम ही है। हालांकि बंद समर्थक अपने-अपने समर्थक में सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। बंद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से कहा कि किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था खराब होने नहीं दी जाएगी। धुर्वा, हरमू, विद्यानगर आदि क्षेत्रों में बंद समर्थक सड़क पर उतरे। इस मौके पर कैलाश यादव, ठाकुर सागर वर्मा, सुबोधकांत, सुनील पांडेय, सुरेश राय, ऋषिकेश पाठक, अभय झा, कमलेश यादव, विष्णु चौबे, मुकेश वर्मा, उदय यादव, दीपक यादव, दीपक कुमार, सुनील शर्मा, रामानंद शर्मा, दिलीप वर्मा, चनरदीप मंडल, राजदेव सिंह सहित कई मौजूद थे।
इन संगठनों ने किया है समर्थन
भोजुपरी भाषा समर्थकों का बंद भोजुपरी, मगही, मैथली, अंगिका मंच ने बंद कॉल किया है। इस बंद को मैथिली भाषा संघर्ष समिति, डीजल ऑटो चालक महासंघ, बस ऑनर्स एसोसिएशन, रांची महानगर महावीर मंडल, बस्ती बचाओ समिति, नौजवान छात्र मोर्चा व अन्य ने बंद का समर्थन किया है।