शर्मसार हुई इंसानियत, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
पीड़ित छात्रा व विवाहिता ने सतगावां थाना में अलग-अलग आवेदन देकर घटना की सूचना दी है

कोडरमा : कोडरमा में एकबार फिर इंसानियत शर्मशार हुई है। सतगावां थाना क्षेत्र के अम्बाबाद में नाबालिग छात्रा व एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि विवाहिता के साथ एक व्यक्ति ने। इस बाबत पीड़ित छात्रा व विवाहिता ने सतगावां थाना में अलग-अलग आवेदन देकर घटना की सूचना दी है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 22 फरवरी को सतगावां के करचैता जंगल में शाम 6.30 बजे नाबालिग छात्रा और विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आवेदन के जरिये घटना की जानकारी देते हुए दोनों पीड़िताओं के द्वारा बताया गया है कि दोनों वन पर्यावरण मेला देखकर लौट रहे थे। साथ ही तभी कोठियार पंचायत के कानीकेंद के रहनेवाले रिश्तेदार का हालचाल पूछ रहे थे। इतने में 8-10 युवक आए और मेरे रिश्तेदार को मारपीट करते हुए भगा दिया। फिर दोनों को पकड़कर जंगल की ओर ले गए। वहां युवकों ने मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद करचैता निवासी शंकर मिस्त्री पिता युगल प्रसाद यादव, आदेश यादव पिता किशोरी यादव, सुजीत कुमार पिता जगदीश प्रसाद यादव, नीतीश कुमार पिता युगल यादव ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान युवकों ने नाबालिग का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी भी दी। वहीं इसी दौरान विवाहिता के साथ भी उन युवकों में शामिल दोनैया निवासी मुख्तार मियां ने दुष्कर्म किया। आवेदन के जरिए यह भी बताया गया कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।