MVI रहते हुए अवैध बालू खनन मामले में संलिप्त रहे मृत्युंजय सिंह पर हुई कार्रवाई, परिवहन विभाग ने किया सस्पेंड
खबरों के मुताबिक, परिवहन विभाग ने भ्रष्ट एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह को मंगलवार को ही निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.

अवैध बालू खनन मामले में जांच के घेरे में रहे MVI मृत्युंजय सिंह को परिवहन विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.
खबरों के मुताबिक, परिवहन विभाग ने भ्रष्ट एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह को मंगलवार को ही निलंबन का आदेश जारी कर दिया है. निलंबन के दौरान उन्हें मुख्यालय जहानाबाद बनाया गया है.
गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई ने 21 दिसंबर 2021 को पटना के तत्कालीन भ्रष्ट मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला था. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना रांची और पैतृक गांव में रेड किया था. इसी मामले को ले मृत्युंजय सिंह पर यह कार्रवाई हुई है.