झारखंड में माटी कला बोर्ड का जल्द होगा पुनर्गठन

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सदन में दिया जवाब

रांची : झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुर्नगठन जल्द और एक नियत समय पर हो जाएगा। बजट में माटी कला के उत्थान के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। कुम्हारों को सरकार द्वारा हरसंभव मदद दी जा रही है। भाजपा विधायक अनंत ओझा के पूछे सवाल पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सदन में यह बात कही है। अनंत ओझा ने मंगलवार को सदन में सरकार से पूछा है कि माटी कला बोर्ड का कार्यकाल मई 2020 में समाप्त हो गया है। बोर्ड के पुनर्गठन की दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। इस कारण यहां के कुम्हारों के दैनिक समान के निर्माण, रोजगार और अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। विधायक अनंत ओझा के पूछे सवाल के पीछे की इच्छा कुम्हारों का उत्थान करना नहीं, बल्कि बोर्ड का गठन करना है।

Show More

Related Articles