झारखंड पुलिस एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मिला
क्षतिपूर्ति अवकाश एवं अन्य मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मिला। उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश एवं अन्य मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विस्तृत चर्चा के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे एवं समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री अक्षय राम, प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव मो. महताब आलम, प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं असीत कुमार मोदी, राजनीति पासवान, समाजसेवी अरशद कुरैशी एवं अन्य सदस्य भी मौजूद थे।