जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर डाल रहा था आपत्तिजनक तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें डालने वाले 21 वर्षीय बिहारी युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें डालने वाले 21 वर्षीय बिहारी युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी नीतेश पांडे ने अपनी बहन को उसके ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने और शादी के शीघ्र बाद उसे छोड़ देने का बदला लेने के लिए यह प्रोफाइल बनाई थी.
पूछताछ के दौरान आरोपी नीतेश पांडे ने बताया कि उसकी बहन ने इस महिला के भाई क्षितिज पांडे से शादी की थी, लेकिन शादी के शीघ्र बाद ही क्षितिज पांडे ने उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और आखिरकार उसे छोड़ दिया. पुलिस अब आगे की छानबीन में जुट गई है.