लालू परिवार में जश्न, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बनेंगे दूल्हा
राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, तेजस्वी आज दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, तेजस्वी आज दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया जाता है कि इस समारोह के लिए करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है.
भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला💕🥰— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2021
हालांकि तेजस्वी की शादी को लेकर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, सिवाय रोहिणी आचार्य के. तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला”
खबरों के मुताबिक, तेजस्वी अपने बचपन की दोस्त से शादी करने वाले हैं. बताया जाता है कि दिल्ली के आरके पुरम स्कूल में दोनों साथ में ही पढ़ते थे. हालांकि उनका परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है.
खबरें ये भी हैं कि तेजस्वी को अपने पसंद की शादी करने के लिए अपने माता पिता को मनाना पड़ा.
बता दें कि तेजस्वी यादव के शादी के बंधन में बंधने की खबर मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.