फिर कांग्रेस एमएलए डॉ. इरफान का विवादित बयान, कहा भाजपा अब कोर्ट भी चला रही है
कांग्रेस के आलाकमान की ओर से कांग्रेस कोटे के तमाम मंत्रियों की समीक्षा की जा रही है

रांची : हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर झारखंड कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी का विवादित बयान आया है। कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी ने विधानसभा के बाहर बोले कि कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कहना चाहता, पर लगता है कि भाजपा अब कोर्ट भी चला रही है। फिर उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि अब कोर्ट को भी भाजपा चला रही है। झारखंड की राजनीति में मंत्रिमंडल के फेरबदल मामले को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा वाले क्या कहते हैं, यह मैं नहीं जानता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस के आलाकमान की ओर से कांग्रेस कोटे के तमाम मंत्रियों की समीक्षा की जा रही है, उनके कामों की समीक्षा के आधार पर ही सबकुछ तय होगा।