26 फरवरी को सेल सामुदायिक भवन में हुनर हाट का आयोजन
स्थानीय महिला कारीगरों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता है

रांची : स्थानीय महिला कारीगरों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ सेल 26 फरवरी शनिवार को सेल सेटेलाइट कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ‘हुनर हाट’ आयोजित कर रहा है। इसमें स्थानीय महिला कारीगरों को अपने अनूठी कलाकृतियों को न केवल दर्शांने का योग्य अवसर मिलेगा, बल्कि आनेवाले समय में ग्राहकों के साथ एक तारतम्य भी स्थापित करेगा। सेल सीएसआर अभियान का उद्देश्य उन्हें संभावित खरीदारों के साथ उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है। इस हाट में विभिन्न हस्त शिल्प, घर की साज-सज्जा की वस्तुएं, उपयोगी वस्तुएं, आकर्षक वस्त्र, स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। कारीगरों के लिए न तो कोई स्टाल शुल्क है न ही आगंतुकों के लिए कोई प्रवेश शुल्क। सभी से अनुरोध किया है कि स्थानीय कारीगरों द्वारा सृजित कलाकृतियों की सराहना एवं उनकी हौसला अफजाई हेतु अवश्य पधारे। हाट में कोविड नियमों का सख्ती से पालन होगा।