झारखंड के गोड्डा से विधायक अमित मंडल पर भागलपुर में जानलेवा हमला, हुए जख्मी
बिहार में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है. आम तो आम खास लोगों को भी अपराधी अपना निशाना बना ले रहे हैं.

बिहार में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है. आम तो आम खास लोगों को भी अपराधी अपना निशाना बना ले रहे हैं.
ताजा मामला भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है जहां विधायक के आवास के समीप बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें अमित मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि अचानक से हमलावरों ने विधायक पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान उनकी हाथ के अलावा छाती, पेट और पैर में भी चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले को नाकाम बनाने के लिए अंगरक्षकों ने खूब प्रयास किया, तब जाकर अपराधी भागे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.