मुख्यसमंत्री हेमंत सोरेन ने वीर बुधु भगत को श्रद्धांजलि दी
1832 के ऐतिहासिक "लरका विद्रोह" के महानायक वीर बुधु भगत कि गुरूवार को जयंती मनाई जा रही है।

1832 के ऐतिहासिक “लरका विद्रोह” के महानायक वीर बुधु भगत कि गुरूवार
को जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अमर शहीद बुधु भगत को श्रद्धासुमन अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों, जमींदारों और साहूकारों के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ जिस क्रांतिकारी आंदोलन का बिगुल फूंका था, वह इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने अपनी अदभुत नेतृत्व क्षमता और साहस की बदौलत अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी थी। उन्होंने देश की खातिर खुद को न्योछावर कर दिया। आज हम सभी वीर बुधु भगत की शहादत से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले। वीर बुधु भगत को शत-शत नमन।