हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

रांची : महाशिवरात्रि के दिन रांची का पहाड़ी मंदिर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजयमान रहा। रात्रि के दो बजे से ही श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे। भगवान शिव का सरकारी पूजा होने के वाद श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4 बजे से पट खोल दिया गया। यातायात को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में तक आनेवाले सभी रास्ते को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखा है। भोले बाबा की जय-जय और हर-हर महादेव के जयकारे के बीच मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं कतार में खड़े आपनी बारी का इंतजार करते दिखे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। बाबा भोलेनाथ की दर्शन के लिए भोलेनाथ की दर्शन के लिए जानेवाले मार्ग में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग राह बनाई गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई आपराधिक घटना न घटे। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने भी सीसीटीवी कैमरे के साथ अन्य कई प्रबंध किए है।