समस्तीपुर: घर गिरने से मां व पुत्री जख्मी, अस्पताल में भर्ती
थाना क्षेत्र के कमरांव पंचायत वार्ड 14 के शम्भुआ गांव में मंगलवार की सुबह 7 बजे घर गिरने से मां और पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गईं।

थाना क्षेत्र के कमरांव पंचायत वार्ड 14 के शम्भुआ गांव में मंगलवार की सुबह 7 बजे घर गिरने से मां और पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गईं।
जिसे ग्रामीणों एवं परिजन ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी पहचान राम लाल दास की पत्नी इंदु देवी उम्र 35 वर्ष एवं पुत्री चांदनी कुमारी 16 वर्ष के रूप में हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश होने से जल जमाव को लेकर ईंट मिट्टी एवं खपरैल से बना घर मंगलवार की सुबह 7 बजे अचानक गिर गया।
इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में थे।
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह, समस्तीपुर