बिहटा: निजी स्कूल में घुसकर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, निदेशक ने छिपकर बचाई जान
पटना जिले के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक निजी स्कूल में घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

पटना जिले के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक निजी स्कूल में घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. स्कूल के निदेशक व अन्य कर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाई है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम बिहटा-लई रोड स्थित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल पर चढ़कर छह अपराधियों ने पहले गाली-गलौज की उसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.
गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौजूद स्कूल संचालक ने परिजनों के साथ किसी तरह बिल्डिंग में छुपकर जान बचायी. स्कूल के निदेशक बिरेन्द्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि देर शाम अचानक छह हथियारबंद अपराधियों ने स्कूल के पीछे के रास्ते पर से गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की छानबीन कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- पटना: रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग भांजी ने अपने मामा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप