पटना: दिनदहाड़े अटल पथ से 45 लाख की लुट, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना के व्यस्त इलाके अटल पथ से 45 लाख रुपये की लुट की खबर सामने आई है. पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे, जिनसे दिनदहाड़े लुट के बाद मारपीट भी की कई.

राजधानी पटना के व्यस्त इलाके अटल पथ से 45 लाख रुपये की लुट की खबर सामने आई है. पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे, जिनसे दिनदहाड़े लुट के बाद मारपीट भी की कई.
पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि वे वैशाली हौंडा का पैसा लेकर बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करने जा रहे थे. तभी अटल पथ पर 6 की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर उन्होंने लूटपाट की. कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई है.
इस घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया है. सूचना पर कई थाने की पुलिस पहुंच चुकी है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.