मुजफ्फरपुर: लेनदेन के विवाद में ठेकेदार को मारी पांच गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां अपराधियों ने कथित लेनदेन के विवाद में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ पांच गोली चला दी. गोली लगने पर ठेकेदार वहीं जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें मृत समझकर अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए.
घटना मुजफ्फरपुर के कांटी के हरदासपुर-बलरा रोड इलाके की है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार का घर यहां से महज 500 मीटर की दूरी पर है. वारदात की सूचना पर ठेकेदार के परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ठेकेदार की गंभीर हालत को देखते हुए तड़के सुबह 3 बजे पटना रेफर कर दिया गया.
उधर, फायरिंग के बाद इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की गई, लेकिन बाइक सवार सभी अपराधी घटना के बाद फरार हो चुके थे. पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे स्थानीय अपराधी संलिप्त हैं. दो संदिग्धों के घर पर भी देर रात छापेमारी की गई लेकिन वे नहीं मिले.