झारखंड: भाजपा नेता की धारदार हथियार से कर दी हत्या, बंद कार में मिली लाश
मृतक की पहचान हरिहरगंज निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पलामू जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के रूप में हुई है.

झारखंड के पलामू से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान हरिहरगंज निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पलामू जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
खबरों के मुताबिक, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुमित की कनपटी के नीचे तेज धारदार नुकीला हथियार से गोदकर हत्या की गयी है. मृतक का शव एनएच-98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहाड़ी मंदिर जाने वाले मोड़ पर उनकी कार से बरामद किया गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि बीती रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया और हर दिन की तरह सुमित श्रीवास्तव अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव के साथ घर से 100 मीटर दूर अपने होटल में सोने चले गए. होटल में रात करीब 12 बजे के आसपास सुमित श्रीवास्तव को फोन आया. सुमित अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव को जानकारी देकर कार से निकले, लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आए. वहीं सुबह करीब 5 बजे टहलने निकले कुछ लोगों ने सुमित श्रीवास्तव को उनकी कार के अंदर देखा. कार लॉक थी. संदेह होने पर इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी गयी. सुमित को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी को प्रयासरत है.