झारखंड: जबरन शादी की नियत से नाबालिग युवती का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
झारखंड के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शादी की नियत से नाबालिग युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

झारखंड के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शादी की नियत से नाबालिग युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
स्वयं पीड़िता ने इस बात की शिकायत सरायकेला के कांड्रा थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
युवक की पहचान राकेश मंडल के रूप में हुई है जो सरायकेला के खरसावां स्थित बिकानीपुर का रहने वाला है. वही पीड़ित लड़की जमशेदपुर के साकची स्थित छाया नगर की रहने वाली है. थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि राकेश उससे जबरन शादी कराना चाहता था. जब उसने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान युवक ने उसके साथ मारपीट भी की. लड़की की उम्र 15 साल की है.
गौरतलब है कि लड़की ने जब शादी से इनकार किया तब युवक ने उसे बंधक बना लिया. लेकिन किसी तरह लड़की वहां से भाग निकली और थाने पहुंच गयी. जहां लड़की ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.