झारखंड: शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड के गिरीडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

झारखंड के गिरीडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर खुद ही खुदकुशी करने को रेल की पटरी पर लेट गया.
घटना गिरिडीह के निमियाघाट स्थित रांगामाटी की है. यहां सामने से ट्रेन आती देख लोग आरोपी को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तबतक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. हालांकि ट्रैक के बीच में लेटने के कारण डालेश्वर की जान बच गई. जब लोगों ने उससे आत्महत्या करने का कारण पूछा तो डालेश्वर ने लोगों को बताया कि शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शराबी पति डालेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है.