बिहार: मौसम विभाग का अनुमान, आज से बढ़ेगी कनकनी
अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. ठंड बढ़ने की संभावना है.

मकर संक्रांति बीतने के बाद भी बिहार में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. ठंड बढ़ने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ और प्रति चक्रवात गुजर चुके हैं. हालांकि रात की अपेक्षा दिन कुछ ठंडा महसूस हो रहा है़ आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. अपवाद के रूप में कुछ जगहों को छोड़कर पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ चुका है. प्रदेश में पछुआ का प्रवाह जारी है.
गौरतलब है कि बिहार में मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ी है.