ठंड के चादर से लिपटा है पूरा बिहार, पड़ रही है कड़ाके की सर्दी
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 तारीख को भी बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी.

मकर संक्रांति बीतने के बाद भी बिहार में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान लगाया है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 तारीख को भी बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. 21 को कुछ राहत मिलेगी. इसके बाद अचानक मौसम करवट लेगा. 22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा. उसके बाद एक बार फिर शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. दरअसल इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ,लेकिन हर हफ्ते इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है.
आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है.