बिहार: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में होगी बारिश
बिहार में अगले 48 घंटों में बारिश व ओले पड़ने की संभावना है. जहानाबाद,नवादा,भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

बिहार में अगले 48 घंटों में बारिश व ओले पड़ने की संभावना है. जहानाबाद,नवादा,भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 23 जनवरी की रात से लेकर 25 जनवरी बिहार में लगातार होने वाली बारिश और बादलों के छाये रहने की वजह से रात के पारे में इजाफा और दिन के पारे में कमी बरकरार रहेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
आइएमडी के मुताबिक, प्रदेश में दो-दो ट्रफ लाइन मसलन उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिमी गुजर रही हैं. वहीं बिहार में चक्रवात भी प्रभावी है. पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछुआ हवाओं के मिलने से हुआ है. इस पूरी मौसमी दशआों में प्रदेश दक्षिणी-मध्य बिहार के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है.