बिहार: मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य के 26 जिलों में ओले व गरज की चेतावनी
बसंत पंचमी से एक दिन पहले राज्यभर में मौसम बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

बसंत पंचमी से एक दिन पहले राज्यभर में मौसम बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 26 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. जिसमें सारण, भोजपुर, बक्सर, सीवान, वैशाली, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ गरज भी काफी तेज है. राज्य के लगभग 26 जिलों में हवा की रफ्तार 15 से लेकर 40 किलो मीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है.