बिहार उपचुनाव: दोनों विधानसभा सीटों पर राजद की हार, तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को ठहराया जिम्मेदार
बिहार विधानसभा के उपचुनाव में तारापुर व कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर जदयू ने फिर से कब्जा जमा लिया है.

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में तारापुर व कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर जदयू ने फिर से कब्जा जमा लिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने के बाद भी पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई.
लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने इस हार का जिम्मेदार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ठहराया है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि आज ‘हमारे छोटे भाई को कितना दर्द हो रहा होगा’ यह हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि RJD के कई नेता इस उपचुनाव में हुए हार के जिम्मेदार हैं. उन्होंने जगदानंद सिंह और सुनील सिंह पर आरोप लगाया और कहा कि इनके कारण ही राजद को हार मिली है. इसके अलावा तेजप्रताप ने संजय यादव पर भी हार का ठीकरा फोड़ा है.
पार्टी की हार पर तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा . 5 सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध राजद ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए।मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद. तेजस्वी ने आगे कहा कि सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा.