सुपौल: किराना व्यवसायी से 15 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े किराना व्यवसायी से 15 लाख की लूट हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.

बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े किराना व्यवसायी से 15 लाख की लूट हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.
मामला सुपौल जिले के राघोपुर के गनपतगंज हाई स्कूल के पास उस वक्त हुई जब किराना व्यवसायी बैंक में कैश डिपोजिट करने जा रहे थे. तभी उनका पीछा कर अपराधियों ने हथियार के बल पर थैले में रखे 15 लाख रुपये लूट लिया.
15 लाख कैश लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पीड़ित व्यवसायी से पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है.
वहीं दूसरी तरफ लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.