सुपौल: एक लाख रूपये के लिए 3 साल के मासूम व गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया, हो गई मौत
बिहार के सुपौल जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां पति ने 3 साल के मासूम व गर्भवती पत्नी को जिंदा जला दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

बिहार के सुपौल जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां पति ने 3 साल के मासूम व गर्भवती पत्नी को जिंदा जला दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयुरवा वार्ड नम्बर 4 का है. यहां 1 लाख रूपये के लिए पति ने बहन के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी व मासूम को पलंग से बांधकर जिंदा जला दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ पति व उसकी बहन घर से फरार हो गये हैं.
घटना की सूचना गाँव वालों ने मृतका के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर त्रिवेणीगंज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू की. मृतका के परिजनों ने पति और ननद पर हत्या का आरोपी बनाया है. पुलिस अब दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.