सुपौल: सीएसपी संचालक दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट हुई है. विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.

बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट हुई है. विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.
घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र मटकुरिया इलाके की है. यहां सीएसपी संचालक बैंक से रूपए निकालकर सीएसपी जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली सीएसपी संचालक की जांघ में जा लगी. स्थानीय लोगों द्वारा घायल सीएसपी संचालक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया.
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है.

Show More

Related Articles