सिवान: होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां होटल मैनेजमेंट के छात्र ने खुदकुशी कर ली.

बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां होटल मैनेजमेंट के छात्र ने खुदकुशी कर ली.
घटना नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार की है. यहां मृतक छोटे जायसवाल का 20 साल का बेटा आशीष जायसवाल था जो कि अहमदाबाद से होटल मैनेजमेंट का पढ़ाई करता था. जानकारी के अनुसार आशीष के परिवार के लोग सिल्लीगुड़ी अपने रिश्तेदार के पास गए हुए थे और आशीष घर पर अकेला था. इसी क्रम में ये घटना हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष अहमदाबाद रहकर पढ़ाई करता था और संभावना जताई जा रही है कि डिप्रेशन में आकर ही वो फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया.
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.