सीवान: ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट की है. हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों रूपये के गहने लूट लिए.

बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट की है. हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों रूपये के गहने लूट लिए.
खबरों के मुताबिक, घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार की है. यहां तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की आभूषण दुकान से नकद समेत 5.60 लाख रुपये के गहने लूट लिये. दुकान मालिक शिव कुमार सोनी ने बताया कि तीन अपराधियों ने दुकान में घुस कर दुकानदार और ग्राहक के ऊपर पिस्टल तान दी. दो अपराधी बाइक चालू कर उसी पर बैठे रहे और एक अपराधी झोले में बम लेकर खड़ा था.
दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट के बाद लोगों में आक्रोश है. मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है.