सिवान: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. जिससे उनकी हत्या हो गई.

बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. जिससे उनकी हत्या हो गई.
मामला सिवान के जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता अपने ही घर के दरवाजे पर थे. उसी वक्त दो बाइक सवार अपराधी अचानक आये और उनको सीने में गोली मार दी. अपराधी भाजपा नेता को गोली मारने के बाद गांव में फायरिंग करते हुए भाग गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित भाजपा नेता को सीवान सदर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पटना जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि वारदात के बाद इलाके में दहशत का महौल है.