सीतामढ़ी: दहेज में बाइक नहीं मिला तो विवाहिता की कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दहेज के दानवों ने एक बार फिर विवाहिता की हत्या कर दी.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दहेज के दानवों ने एक बार फिर विवाहिता की हत्या कर दी. दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई है.
घटना सीतामढ़ी के परसौनी थाना क्षेत्र के परसौंनी मैलवार गांव की है. यहां ससुराल वालों ने दहेज के लोभ में एक विवाहिता की लोहे की रॉड से बेहरहमी से पीटपीट कर अधमरा कर दिया. जब इससे भी दिल नहीं भरा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान परसौंनी मैलवार गांव निवासी पप्पू साह की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है. हत्या के बाद शव को आनन-फानन में जलाकर सबूत मिटाने का ससुरालवाले प्रयास कर रहे थे तभी सूचना पाकर मृतका का भाई मौके पर पहुंच गया और आनन-फानन में चिता पर से अधजली लाश निकालकर प्रदर्शन करने लगा.
बता दें कि मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुट गई है.