सीतामढ़ी: नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की दिनदहाड़े कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आक्रोशित लोगों ने युवक की हत्या के बाद स्थानीय थाने का घेराव कर दिया.

बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आक्रोशित लोगों ने युवक की हत्या के बाद स्थानीय थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
मामला सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव का है जहां दिनदहाड़े नवनिर्वाचित मुखिया जकी अमीन के भाई मो.नसरुल्लाह को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. अपराधी यहीं नहीं रूके,इस दौरान अपराधियों ने चार लोगों को पीट-पीट कर घायल कर दिया. सभी का इलाज पुपरी पीएचसी में चल रहा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पायी जिसके कारण यह घटना हुई.
बता दें कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.