सीतामढ़ी: सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला सीतामढ़ी के परिहार बेला थाना क्षेत्र के शिवनगर-विष्णुपुर पथ में फुलहट्टा पुल के पास का है, जहां अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी रामदेव साह के 38 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक मनोज की आभूषण की दुकान बेला थाना क्षेत्र के ही नरगां बाजार पर है. सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में फुलहट्टा गांव से पूरब हरदी नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के परिजनों में आक्रोश है.
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.