सीतामढ़ी: पहले की घर में चोरी, फिर पूर्व सरपंच की बेटी को उठा ले गए स्कॉर्पियो सवार बदमाश

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व सरपंच की बेटी के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व सरपंच की बेटी के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले चोरी की, उसके बाद घर की बेटी को उठाकर ले गये.
घटना नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. पीड़ित सरपंच की मानें तो सोमवार की अहले सुबह कुछ चोर उसके घर में घुस गए थे. शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गए. चोरों ने पलंग की दराज में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये की चोरी कर ली, हालांकि भागने के दौरान एक चोर का जैकेट और जूता घर में छूट गया. पीड़ित पूर्व सरपंच ने आशंका जताई है कि चोरों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
बताया जाता है कि अपराधी सफेद रंग की स्कॉर्पियो से आए थे और पूर्व सरपंच की बेटी को जबरन उठा ले गए. पीड़ित ने अपहरण मामले में सात लोगों को नामजद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है.

Show More

Related Articles