सारण: दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित, तीन महीने बाद जिले में मिला कोई मरीज
देशभर में खत्म हो रही संभावित तीसरी लहर की आहट के बीच सारण जिले से डराने वाली खबर सामने आई है. त्योहारों में दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

देशभर में खत्म हो रही संभावित तीसरी लहर की आहट के बीच सारण जिले से डराने वाली खबर सामने आई है. त्योहारों में दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से लौटे परिवार का दो दिनों बाद तबीयत बिगड़ने लगा. जिसके बाद उन लोगों ने अपना कोरोना जांच कराया.जांच में तीनों लोग पॉजिटिव पाये गए. तीनों को होम क्वारैंटाइन किया गया है. तीनों लोग शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि सारण जिले में करीब तीन महीने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली समेत अन्य दूसरे बड़े राज्यों में लोगों के लौटने का सिलसिला जारी है. बिहार सरकार ने रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर कोरोना जांच की सुविधा शुरू की है. इसके अलावे बिहार में आज कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान में कई लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा.