समस्तीपुर: दुकानदार की गोली मारकर हत्या
खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां मथुरापुर बाजार में एक 20 साल के दुकानदार सचिन कुमार राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधियों हत्या कर दी

खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां मथुरापुर बाजार में एक 20 साल के दुकानदार सचिन कुमार राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधियों हत्या कर दी।जानकारी के मुताबिक उसके शरीर मे चार से ज्यादा गोलियां लगी हुई है।फायरिंग की आवाज पर आसपास के लोग जब घटनास्थल पर जुटे तो खून से लथपथ हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक सचिन मथुरापुर घाट स्थित बाजार में ही चाउ मिंग चाट की दुकान करता था।दुकान से कुछ ही दूरी पर उसका घर भी है।दुकान बंद कर वह अपने घर की तरफ जा रहा था कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर कई राउंड फायरिंग कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मौके से गोली का चार खोखा बरामद किया है।अभी तक न तो पुलिस और न ही मृतक के परिजन ही हत्या की वजह का खुलासा कर रहे है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन पहले ही किसी लड़की को लेकर कुछ लोगों ने उसके दुकान पर आकर उसे धमकी दी थी।पुलिस ने इलाके के कुछ बदमाशो को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। घटना से इलाके में आक्रोश देखा जा रहा है।