समस्तीपुर: ओमिक्रोम वायरस से बचाव को लेकर एसडीओ-डीएसपी उतरे सड़कों पर, दिए कई निर्देश
ओमीक्रोम वायरस के प्रभाव को देखते हुए एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार-डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय एक बार फिर सोमवार को सड़क पर उतरे।इसी क्रम में बस स्टैंड सहित चौक चौराहों का भ्रमण किया।

ओमीक्रोम वायरस के प्रभाव को देखते हुए एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार-डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय एक बार फिर सोमवार को सड़क पर उतरे।इसी क्रम में बस स्टैंड सहित चौक चौराहों का भ्रमण किया। ओमिक्रोम नामक कोविड-19 नए वेरिएंट से बचाव को लेकर बस स्टैंड एवं चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करने की अपील की।खासकर बस मालिक एवं स्टैंड कर्मियों को सोशल डिस्टेंस एवं उसका पालन करने की अपील की । साथ ही एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुलचंद्र प्रकाश को निर्देश दिया की, इसकी मांईकिंग करा कर लोगों को जागरूक करें एवं होर्डिंग लगाने का भी निर्देश दिया । साथ ही एसडीओ ने कहा की तीन दिन जागरूकता अभियान के बाद मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगो से आर्थिक दंड बसूला जाएगा।साथ ही उन्होंने
सभी दुकानदार से भी अपील किया की सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह, समस्तीपुर