समस्तीपुर: एसडीओ ने उपकारा एवं अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश
एसडीओ ने बताया कि ओमिक्रोम के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आज अनुमंडलीय उपकार, विभिन्न अस्पताल सहित कई निजी क्लीनिक में औचक निरीक्षण किया गया कि लोग वहां मास्क का उपयोग कर रहे हैं

अनुमंडल प्रशासन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोम को लेकर काफी सजग दिख रही है। इसी क्रम में एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने अनुमंडलीय उपकार, अनुमंडल अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस संदर्भ में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि ओमिक्रोम के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आज अनुमंडलीय उपकार, विभिन्न अस्पताल सहित कई निजी क्लीनिक में औचक निरीक्षण किया गया कि लोग वहां मास्क का उपयोग कर रहे हैं या नहीं लेकिन निरीक्षण में पाया गया कि सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे थे। साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि अटेंडेंस अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें और आने जाने वाले रोगियों को हाथ सैनिटाइजर द्वारा साफ करवाए जाएं। मौके पर उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे।
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह, समस्तीपुर