समस्तीपुर: बदमाशों ने उड़ाए 45 हजार रुपये
शुक्रवार को बदमाशों ने एक महिला से झोला में रखे 45,000/रुपये को झपट्टा मार कर फरार हो गया।

शहर के महावीर चौक से गुदरी जाने वाली सड़क रमना बाजार गेट के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एडीबी) ब्रांच के गेट पर शुक्रवार को बदमाशों ने एक महिला से झोला में रखे 45,000/रुपये को झपट्टा मार कर फरार हो गया।
पीड़ित महिला विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर वार्ड 14 निवासी शिवचन्द्र महतो की पत्नी प्रमिला देवी ने बतलाया कि शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एडीबी के शाखा में अपनी खाता से 45,000/रुपये निकालने के लिए बैंक में मौजूद एक युवक को निकासी पर्ची भरने के लिए कही थी।उक्त युवक ने पर्ची भरकर पीड़ित महिला को दे दिया।पैसा निकालने के बाद महिला ने झोला में रखकर ब्रांच के गेट से बाहर मुख्य सड़क किनारे पहुँचते ही बदमाशों ने रुपये वाला झोला झपट्टा मार कर फरार हो गया।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने बताया कि घटना की सूचना पीड़िता के द्वारा दिया गया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह, समस्तीपुर