सहरसा: 3 दिनों के भीतर प्रॉपर्टी डीलर पर दूसरी बार हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान
सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रॉपर्टी डीलर पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में वे बाल-बाल बच गये.

बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रॉपर्टी डीलर पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में वे बाल-बाल बच गये.
घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के पास की है. इस हमले में कारोबारी तो बच गये, लेकिन गाड़ी में बैठा 14 वर्षीय किशोर घायल हो गया, जिसके इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि मामले को ले कोई भी केस दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है.