रोहतास: कर्ज से परेशान युवक ने अपने ही बंदूक से गोली मार किया आत्महत्या
घटना की सूचना पर पहुंची नटवार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर अगली कार्रवाई जारी रखी है.

रोहतास जिला में कर्ज से परेशान एक युवक ने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र बरूना गांव की बताई गई है.
घटना की सूचना पर पहुंची नटवार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर अगली कार्रवाई जारी रखी है.
नटवार थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि क़र्ज़ से परेशान बरूना के निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से आत्महत्या कर ली पुलिस शस्त्र को जप्त कर लिया है
नटवार थाना के चौकीदार इश्वर चंद्रा ने बताया कि बरूना से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है पुलिस का कारवाई जारी है।
मृतक युवक का रिश्तेदार ने कहा कि बैंक से केसीसी के बाद सुरेंद्र सिंह नाम के ब्यक्ति को पैसा दिया गया लेकिन फिरभी बैंक से लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था जहां युवक ने आत्महत्या अपने लाइसेंसी हथियार से कर लिया।