पटना: रंगदारी नहीं मिली तो ज्वेलरी दुकानदार को मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस
घटना पटना के राजीव नगर इलाके की है. यहां सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी.

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रंगदारी नहीं मिलने पर ज्वेलरी दुकानदार को गोली मार दी.
घटना पटना के राजीव नगर इलाके की है. यहां सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दूसरे दुकानदारों ने राकेश को पाटलिपुत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि चार की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और फिर बाइक से फरार हो गए. मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुट गई है.