पटना: फ्लिपकार्ट के स्टाफ को गोली मारी, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के स्टाफ को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के स्टाफ को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहटा के अम्हारा स्थित फ्लिपकार्ट के महिंद्रा लॉजिस्टिक गोदाम से बाहर निकल रहे एक स्टाफ पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित फ्लिपकार्ट के अन्य कर्मियों ने इसका जमकर विरोध किया.
बता दें कि मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुट गई है.