पटना: इंग्लैंड व अफ्रीका से आये तीन लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, राज्य में मिले कुल 17 नये संक्रमित
राजधानी पटना से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. यहां इंग्लैंड व अफ्रीका से आये तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच राजधानी पटना से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. यहां इंग्लैंड व अफ्रीका से आये तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
खबरों के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से सुल्तानगंज इलाके में आये दो मरीज व इंग्लैंड से किदवईपुरी कॉलोनी में आये एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा पालीगंज के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 17 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना में 11 के साथ रोहतास व समस्तीपुर में दो-दो और वैशाली जिले में एक संक्रमित पाया गया है. इस दौरान 1.75 लाख से अधिक सैंपलों की जांच हुई. एक्टिव मरीज बढ़कर 86 हो गये हैं. वहीं, बुधवार को राज्य में 8.5 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना टीकाकरण साढ़े नौ करोड़ के पार पहुंच गया है.