छोटी पहाड़ी व बड़ी पहाड़ी में ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओ पर रखी जा रही नजर
होली व शबे बरातपर्व को लेकर शुक्रवार को डीएसपी सदर व उत्पाद विभाग के द्वारा शराब छोटी पहाड़ी व बड़ी पहाड़ी में ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओ पर नजर रखी जा रही है।

होली व शबे बरातपर्व को लेकर शुक्रवार को डीएसपी सदर व उत्पाद विभाग के द्वारा शराब छोटी पहाड़ी व बड़ी पहाड़ी में ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओ पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी में शराबकांड से 13 लोगो की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से उत्पाद विभाग में पुलिस द्वारा लगातार इन इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी शराब माफियाओं पर कार्रवाई के लिए ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है। इस दौरान डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि सोहसराय के छोटी पहाड़ी, एव बड़ी पहाड़ी में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लगातार ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।