पटना: ऑनलाइन परीक्षाओं में धांधली कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षाओं में धांधली कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है.

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षाओं में धांधली कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में इन लोगों ने धांधली की थी. रेलवे की परीक्षा में ये सबसे ज्यादा धांधली करते थे. गिरफ्तार सॉल्वर गैंग में एक शातिर मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में भी शामिल था. वही यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक में भी इनका हाथ था.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 लाख 78 हजार रुपये कैश बरामद किए गये है. इसके साथ ही 10 हिडेन कैमरा, 12 मोबाइल, 1 आईपैड, पेन ड्राइव, 5 वाइफाई राउटर, 2 एडॉप्टर, 3 मदर बोर्ड, 4 सीपीयू, 7 लैपटॉप,19 हार्ड डिस्क और 70 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र भी बरामद किया है.
बता दें कि मामले को ले पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Show More

Related Articles