पटना: बाइक शोरूम का छत तोड़कर लाखों रूपये ले भागे अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
पटना के पालीगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने बाइक शोरूम को निशाना बनाया है. शोरूम का छत तोड़कर अपराधियों ने लाखों रूपये ले भागे.

पटना के पालीगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने बाइक शोरूम को निशाना बनाया है. शोरूम का छत तोड़कर अपराधियों ने लाखों रूपये ले भागे.
घटना पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम की है.
मामले को ले पीड़ित प्रशुन्न कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने पार्थ ऑटोमोबाइल को हर दिन की तरह बंद कर घर चले गये थे. साथ ही बताया कि वे बालू का भी कारोबार करते हैं. जिससे जुड़ा हुआ लाखों रुपए व शोरूम की दुकानदारी समेत कुल मिलाकर 16 लाख 90 हजार रुपये रखा हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब वे शो रूम पहुंचे तो छत का करकट उखड़ा हुआ पाया और सारा सामान इधर-उधर बिखरा देखा. जांच के दौरान पता चला कि गुरुवार की रात दुकान में रखे 16 लाख 90 हजार रुपये, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान गायब है.
बता दें कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.